बिहार उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बड़ी हार मिली है. खास बात ये है कि प्रशांत किशोर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. हार के बाद उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली अमेरिका के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार एक असफल राज्य है, जो संकट में है. साथ ही उन्होंने अमेरिका में पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया
उपचुनाव में हार को लेकर उनकी पार्टी जन सुराज 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी. हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी हटाएंगे और इससे जो राजस्व आएगा, उस राशि को राज्य के स्कूली शिक्षा में सुधार में लगाएंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा, “हमें यह समझना होगा कि यह बिहार ऐसा राज्य है जो बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. बिहार एक देश होता तो यह जनसंख्या के मामले में दुनिया में 11वां सबसे बड़ा देश होता. हमने जनसंख्या के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है.”