पटना: बिहार विधानसभा उप चुनाव में चार सीटों में से दूसरी सीट भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास आ गई है. गया के इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की जीत के बाद भोजपुर की तरारी सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई है. भाजपा के पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत चुनाव जीत गए हैं, जिसका सिर्फ औपचारिक एलान होना बाकी है. दीपा मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जीत का आभार दिया.
आभार इमामगंज 🙏🙏 pic.twitter.com/lxVN2kz8aR
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 23, 2024
तरारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया था. ये सीट भाकपा-माले के विधायक सुदामा प्रसाद के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई थी. यहां से महागठबंधन में शामिल माले ने राजू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. विशाल प्रशांत ने अपने विरोधी राजू यादव को 10 हजार 507 मतों से परास्त कर दिया. प्रशांत को 78 हजार 564 मत मिले जबकि राजू यादव को 68 हजार 57 मत प्राप्त हुआ.
भाजपा ने चुनाव से पहले सुनील पांडेय और उनके बेटे विशाल प्रशांत को पार्टी में शामिल कराया था और उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में चुनाव की कैंपेनिंग शुरू हुई. भाजपा नेताओं ने बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को जिताने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया था. विशाल प्रशांत के पक्ष में होने वाली चुनावी सभाओं में भीड़ कम हो रही थी. ऐसे में उनके चुनाव जीतने पर संशय जताया ज रहा था लेकिन आखिरकार भाजपा उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए चुनाव में जीत दर्ज की है.
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद फिसड्डी साबित हो रही है और तेजस्वी यादव उपचुनाव की अग्निपरीक्षा में फिर से फेल होते दिख रहे हैं. चार सीटों में से दो सीटों इमामगंज और तरारी के नतीजे सामने आ गए हैं. इन दोनों सीटों पर राजग का कब्जा हो गया है जबकि दो अन्य सीटों रामगढ़ और बेलागंज में भी राजग उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार