बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हो जाएगे. सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. आज पता चल जाएगा कि सफलता एनडीए को मिलेगी या फिर इंडिया गठबंधन को या जन सुराज बाजी मार जाएगा. गया की बेलागंज और इमामगंज, कैमूर की रामगढ़ और भोजपुर की तरारी सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने लगभग 11 हजार वोट से सीपीआई माले कैंडिडेट राजू यादव को हराया है.
गया के इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की जीत मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जीत का आभार दिया.
बेलागंज विधानसभा सीट पर जदयू की मनोरमा देवी को जीत हासिल हुई है. उन्होंने आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को भारी मतों से हराया.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को मात दी है.