नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसमें लिवाल भारी पड़ते हुए नजर आए. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत और निफ्टी 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी लाइफ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.97 प्रतिशत से लेकर 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर 4.29 प्रतिशत से लेकर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,302 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,703 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 599 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 1 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में और 3 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 193.95 अंक की मजबूती के साथ 77,349.74 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में पहले खरीदारी का जोर बनता हुआ नजर आया, वहीं थोड़ी ही देर बाद बिकवालों ने दबाव बना दिया। हालांकि ये बिकवाली भी अधिक देर तक नहीं टिकी। सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले एक बार फिर खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 760.17 अंक की मजबूती के साथ 77,915.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 61.90 अंक उछल कर 23,411.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। हालांकि खरीदारी का जोर ज्यादातर समय बना रहा, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 237.50 अंक की मजबूती के साथ 23,587.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,155.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 168.60 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,349.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार