पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जदयू पर एक बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, सांसद को लगातार धमकियां मिल रही है. उनका आरोप है कि उनके घर पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके आवास से लेकर पटना के आवास तक रेकी की जा रही है. इसकी जानकारी लगातार वे बिहार सरकार को दे रहे है, लेकन उनके तरफ से मुझे विशेष सुरक्षा नहीं दी जा रही है.
उन्होंने कहा, “मैं जहां-जहां जा रहा हूं, मैसेज आ रहा है. कल शाम मैं सिलीगुड़ी पहुंचा तो मैसेज आया कि सिलीगुड़ी पहुंच गए, फिर आज सुबह पटना पहुंचा तो फोटो आया. सुरक्षा को लेकर मैं लगातार गुहार लगा रहा हूं लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसी भी तरह के सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रही है. जदयू के एक बड़े पदाधिकारी और तीन अधिकारी ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि विशेष सुरक्षा मिले. यही कारण है कि अभी तक राज्य सरकार विशेष सुरक्षा महिया नहीं करा रही है.”
पप्पू यादव ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के एक बड़े पदाधिकारी और तीन अधिकारी ऐसे हैं, जो नहीं चाहते हैं कि पप्पू यादव को विशेष सुरक्षा दी जाए. यही कारण है कि अभी तक राज्य सरकार मुझे विशेष सुरक्षा मुहिया नहीं करा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पहली बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने भी उनकी मदद की थी, यह बात उन्हें याद रखनी चाहिए.