नवादा: नवादा जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 201 शिक्षकों काे नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया ,जिन शिक्षकाें ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया गया.
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर भवन में 201 शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया. 201 शिक्षकों को प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, ज़िला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने नियुक्ति-पत्र प्रदान किया.
इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक और प्रशासनिक कौशल को मजबूत करना है ताकि वे भविष्य में बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य कर सकें. मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आज़ाद , ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे.
प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बिहार सरकार का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. सक्षमता परीक्षा शिक्षकों की योग्यता को बढ़ाता है एवं निश्चित तौर पर बिहार में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के माध्यम से सरकारी स्कूल में पढ़ाई का कार्य संपन्न कराया जाएगा. औपबंधित प्रमाण -पत्र पाने वाले शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने बड़ा उपादान दिया है. अब मन लगाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार