सीएम नीतीश ने आज बुधवार को 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपा है. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 की नवंबर में जब हमारी सरकार आई थी तो शिक्षा स्वास्थ्य के दिशा में काम किया. इसके अलावा कहीं कोई सड़के भी नहीं थी,उस पर भी हमलोगों ने काम किया. लोग रात में बाहर नहीं निकल पाते थे, इस पर भी हमने काम किया. हम लोगों ने शिक्षा में भी काम किया.
उन्होंने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि जो पहले नियोजित शिक्षक बने थे, अब उनको सक्षमता परीक्षा पास कराने का काम किया गया है. आप जानते हैं कि सबसे पहले जो काम शुरू हुआ, हम लोगों ने 2006 से काम शुरू किया.”
बता दें कि नियोजित शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र मिलते ही वे विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे. साथ ही उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा.
#Live: विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्रीनीतीशकुमारजी। https://t.co/btT8Wybp8D
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 20, 2024