पटना: बिहार में पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ हवा से ठिठुरन महसूस होने लगी है. राजधानी पटना समेत उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में ठिठुरन और सुबह कुहासे की सफेद चादर दिखाई दे रही है. पूर्वी चंपारण में पहाड़ों जैसी ठंड महसूस हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में कुहासे का असर अगले दो दिनों तक बना रहेगा. इस वजह से प्रदेश उत्तरी भाग के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रात 12:05 बजे पटना का एक्यूआई 313 और बक्सर का 314 दर्ज किया गया जो रेड जोन के दायरे में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवा और रात में आसमान साफ होने की वजह से धीरे धीरे तापमान में गिरावट हो रही है. इस वजह से रात में ठंड बढ़ गई है. सुबह में कुहासा होने के कारण पूरे बिहार की विजिबिलिटी औसतन 400 से 800 मीटर तक रह रही है.
आज सुबह में बिहार के उत्तरी भागों में मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल है. इस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के उत्तरी भाग के जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार