नियोजित शिक्षकों ने पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद अपना काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे. अब शिक्षा विभाग द्वारा रीकाउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसकी प्रक्रिया 21-30 नवंबर तक चलेगी. हर जिले के डीआरसीसी भवन में सुबह नौ बजे से साढ़े चार बजे तक रीकाउंसलिंग होगी.
शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि जिनका काउंसलिंग नहीं हुआ है, वो अपने प्रमाण प्रत्रों का सत्यापन करवा लें. विभाग के अनुसार किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट/तिथि को रीकाउंसलिंग में उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा और यह ऑफिसीयल यल बेवसाईट पर उपलब्ध होगा. साथ ही इसकी सूचना सभी नियोजित शिक्षकों को दी जायेगी.
बता दें कि राज्य में 13 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई थी. इसमें 1,39,032 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें से 48,419 नियोजित अपना काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे. अब शिक्षा विभाग ने इन्हें दूसरा अवसर दिया है.