बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज सोमवार को बिहार एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया है.
पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 4,23,822 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे, जिसमें 2 लाख 97 हजार 793 अभ्यर्थी सफल रहे. पास प्रतिशत 73.77 रहा. वहीं, पेपर 2 में क्लास 11 और 12 के लिए 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी सफल हुए. पासिंग परसेंटेज 64.44 रहा.
दोनों पेपर को मिलाकर 45 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 4 लाख 23 हजार 822 छात्र शामिल हुए. जिसमें कुल 2 लाख 97 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं. कुल 70.25 पास प्रतिशत रहा है.
कितना है क्वालीफाइंग अंक?
सामान्य वर्ग: 75 अंक (दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी शामिल)
पिछड़ा वर्ग: 68.25 अंक
ईडब्लूएस: 63.75 अंक
ओबीसी: 60 अंक
एससी/एसटी: 60 अंक
महिला और दिव्यांग: 60 अंक