पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हिंदुओं की ओर से कार्तिक पूजा मनाने के लिए पंडाल लागए थे. इन्हीं में डिसप्ले लगाए गए थे. इसमें लिखे कुछ शब्दों पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों पक्ष लड़ने लगे. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने 30 से अधिक घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की.
इस हिंसा से बेलडांगा का वार्ड नंबर 10 बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित है. इस दौरान आपराधिक तत्वों ने देसी बमों का भी उपयोग किया.दोनों पक्षों में जो झड़प हुई उसमें 10 लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस ने हालात को बाहर जाते देख लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को भी टारगेट किया गया.
जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. बहरहाल हिंसा रुक गई है, लेकिन, बेलडांगा, काजीसाहा और बेगुरबन इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने मामले में 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया के जरिए ममता सरकार को घेरा है.
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने का आरोप है कि ममता सरकार निष्क्रिय है. उन्होंने पूछा कि क्या ये सब पश्चिम बंगा को बांग्लादेश बनाने की साजिश है? हालांकि दूसरी ओर टीएमसी का आरोप है कि केवल राजनीति कर रही है. यहां शांत माहौल है.