बिहार के नालंदा में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित चाइना बाजार में बिजली की चिंगारी के कारण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि इसकी चपेट में 8-10 मोबाइल की दुकानें आ गई. इससे दुकान में रखे 50 से 60 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
सूचना मिलते ही करीब 14 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. लोगों ने आग की सूचना पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार आग मध्य रात्रि में लगी. इस मकान के पहले तल्ले पर बैंक और दूसरे पर फाइनेंस शाखाएं हैं.