प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ब्राजील में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर, के दौरान रियो डी जनेरियो की यात्रा करेंगे. इसके अलावा गुयाना के अपने प्रवास के दौरान जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
Over the next few days, I will be in Nigeria, Brazil and Guyana. I will have the opportunity to take part in a wide range of programmes, both bilateral and multilateral, which will add momentum to India’s ties with various nations. I will take part in the G20 Summit in Brazil and…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024
अपनी यात्रा से पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना में रहेंगे. उन्हें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को गति मिलेगी. वे ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और गुयाना में कैरेबियाई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री की यात्रा का विवरण
https://twitter.com/AHindinews/status/1857699299943198824
नाइजीरिया
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 16-17 नवंबर तक नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे. यह 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा होगी. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे. वह नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
ब्राजील
प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर, के दौरान रियो डी जनेरियो की यात्रा करेंगे.
भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी20 ट्रोइका का हिस्सा है और चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है.
शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत के रुख को सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित जी20 नई दिल्ली नेताओं के घोषणापत्र और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के परिणामों पर निर्माण करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है.
गुयाना
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 19-21 नवंबर, 2024 तक गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे.
गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इससे पहले 2023 में राष्ट्रपति अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारत का दौरा किया था, जब उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अली के साथ चर्चा करेंगे. गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे, गुयाना की संसद को संबोधित करेंगे. प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करेंगे.
गुयाना के जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और इस क्षेत्र के साथ भारत की दीर्घकालिक मित्रता को और बढ़ाने के लिए कैरिकॉम सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार