बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले थम नहीं रहे है. सिवान जिले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है. वहीं तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गयी है. ये घटना जिले के घटना लकड़ी नबीगंज की है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि 3 की मौत हो गई है. फिलहाल जांच की जा रही है कि मौत किस कारण हुई है.
मृतकों में से एक अमरजीत यादव के नाम से पहचान की गई है. बाकी दो लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों का शव गांव में ही है.
अमरजीत यादव के पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया, “मेरे पति भी शराब पिये थे, जिनकी तबियत ज्यादा खराब है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. सदर अस्पताल में लाया गया है. डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.”
गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया, “50 रुपए में सादा वाली शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद से तबीयत बिगड़ गयी है. आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.”
आपको बता दें कि पिछले महीने जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. सिवान, छपरा और गोपालगंज में 62 लोगों की मौत हुई थी. जिला पुलिस-प्रशासन ने पुष्टि कर दी थी कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी.