पूर्णिया: श्रीराम सेवा संघ द्वारा कल संध्या आयोजित भव्य देव दिपावली, गंगा कोशी महाआरती एवं भजन गायन के निमित्त सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बनारस के पुरोहितों एवं देश के नामी हस्ती भजन गायक कुमार सत्यम एवं बंगाल की आदर्शी सिन्हा का आगमन पूर्णिया के पावन भूमि पर हो चुका है. प्रसिद्ध पुरोहित पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज के कुशल मार्ग निर्देशन में सारी तैयारी को मूर्त रूप संघ के समर्पित निष्ठावान, उर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा चुका है. आयोजन स्थल मां काली मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली एवं 11000 हजार दीप सजाने में माता बहनों की टीम लगी हुई है.
आकर्षक बिजली लाईटिंग, भगवा ध्वज एवं फुल मालाओं से जगमगा रहा है सोरा नदी तट. धार्मिक कर्ण प्रिय गीत से गुंजायमान हो रहा है देव दिपावली स्थल।मानो स्वर्ग सौरा नदी तट पर उतर आया हो. संघ कार्यकर्ताओं ने किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी है चाहे साज -सज्जा हो,आवा- गमन का रास्ता हो, बैठने की व्यवस्था हो, महाआरती की व्यवस्था हो, भजन गायन व्यवस्था हो, प्रसाद वितरण व्यवस्था हो, सुरक्षा व्यवस्था हो, सभी कार्यों को बारिकी से कुशलतापूर्वक मूर्त रूप दिया गया है. नदी के किनारे बेरीकेडिंग की गई है. इस देव दिपावली को अभूतपूर्व बनाने के लिए भारत के प्रसिद्ध भजन गायक कुमार सत्यम एवं बंगाल की आरुषि सिन्हा आ रही है. इन्हें सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
स्थानीय गायक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने के कारण भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में गंगा स्नान एवं आरती का विशेष महत्व बताया गया है. नदी में जलता दीप प्रवाहित करना शुभ फलदाई माना गया है. यहां अभी से अलौकिक एवं सुन्दर दृश्य नजर आ रहा है. जो बरबस ही राहगीरों एवं श्रधालुओं को आकर्षित कर रहा है. काशी गंगा महाआरती का नजारा देखा जा रहा है. इस अद्भुत अलौकिक दृश्य को देखने के लिए शहर ही नहीं बल्कि जिले के सभी प्रखंडों से हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं.
पचास हजार सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुओं के इस देव दिपावली महाआरती में भाग लेने की संभावना है. प्रशासन एवं नगर निगम भी अपने स्तर से सारी जरुरी सेवाएं प्रदान कर रही है. श्रीराम सेवा संघ के सैकड़ों निष्ठावान कार्यकर्ता दीन रात मेहनत करके इस आयोजन को अभूतपूर्व और अलौकिक बनाने में लगे हैं. मातृ शक्ति एवं युवतियों की सराहनीय भूमिका रंगोली बनाने एवं दीप सजाने और जलाने की तैयारी में है.
हिन्दुस्थान समाचार