पूर्णिया: पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरी चिट्ठी 13 नवंबर की दोपहर को उनके पूर्णिया स्थित कार्यालय पर भेजी गई है. चिट्ठी में धमकी दी गई है कि 15 दिनों के भीतर उनके अर्जुन भवन कार्यालय को उड़ा दिया जाएगा.
धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को कुंदन कुमार बताया है और अपने आप को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दोस्त बताया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई के फोन कॉल का जवाब नहीं देते हैं.
सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले ने अपना पूरा पता भी चिट्ठी में दिया है. उसने खुद को सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज का रहने वाला बताया है. साथ ही दो मोबाइल नंबर 6206823466 /9817562627 भी दिए हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह धमकी पप्पू यादव द्वारा हाल ही में बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिए गए बयान से जुड़ी हो सकती है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. विशेष जांच टीम का गठन किया गया है जो चिट्ठी में दिए गए नंबरों और पते की जांच कर रही है. साथ ही साइबर सेल की मदद से फोन नंबरों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार