पीएम मोदी आज बिहार के दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे. उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इस दौरान कुछ यूं हुआ जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, मंच पर भाषण देने के बाद सीएम नीतीश पीएम के पैर छूने पहुंच गए. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें पैर छुने से रोक दिया.
बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छुए हो. इससे पहले भी जब NDA दलों की बैठक हुई थी, उस दौरान भी सीएम नीतीश ने पैल छुए थे. हालांकि पीएम मोदी ने उस समय भी उन्हें रोक लिया था. इसके बाद सियासत तेज हो गई थी. विपक्ष ने जमकर सीएम नीतीश की आलोचनी की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण और शिलान्यास किया.