पटना: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुआ उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हाे गया. उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 51.36 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में कुल 04 विधान सभा क्षेत्रों-इमामगंज (एससी) एवं बेलागंज (जिला-गया) तरारी (जिला-भोजपुर) तथा रामगढ़ (कैमूर) में कुल 1273 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार पुलिस के द्वारा पूर्ण तैयारी की गयी थी. 04 विधानसभा उप-चुनाव के लिए करीब 7,000 सुरक्षा बलों एवं 2,550 गृहरक्षकों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं जिला बल शामिल थे. इसके साथ ही अश्वारोही दल एवं बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
भोजपुर एवं कैमूर जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य एवं गया जिले की सीमा झारखण्ड राज्य से सटे हुए है. अतः बिहार-उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा पर 08 चेक पोस्ट एवं बिहार झारखण्ड राज्यों की सीमा पर भी 08 चेक पोस्ट लगाये गये थे. इसके अतिरिक्त राज्य के अन्दर चेक पोस्ट/नाका लगाये गये थे.
सोशल मीडिया पर भी बिहार पुलिस के द्वारा 24×7 निगरानी रखी जा रही थी. आदर्श आचार संहिता लागू होने से चुनाव संपन्न होने तक कुल 24 अवैध हथियारों तथा 59 कारतूसों की बरामदगी की गई. साथ हीं कुल 734 अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियारों को जमा कराया गया. कुल 887 गैर जमानतीय वारण्टों का निष्पादन किया गया. कुल 9.246 व्यक्तियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की संबंधित धाराओं के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। तीनो जिलों में बीते अक्टूबर माह से चुनाव संपन्न होने तक तक कुल 8,660 लीटर शराब की बरामदगी की गई.
हिन्दुस्थान समाचार