देश में झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 10 राज्यों में भी उपचुनाव हो रहा है. इनमें 31 विधानसभा सीटें और केरल की एक लोकसभा सीट वायनाड शामिल है. इन सभी सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया.
राज्यों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों में चार दलित समुदाय, छह आदिवासी समुदाय के लिए और 21 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस ने यहां से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है. प्रियंका का यह पहला चुनाव है.
हिंदुस्थान समाचार