किशनगंज: वक्फ संशोधन बिल पर विचार करने के लिए बनाई गई समिति सवालों के घेरे में है. इसको लेकर जिले में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) पांच राज्यों के दौरे पर है. वहीं कांग्रेस सांसद सह जेपीसी सदस्य डॉ. मो. जावेद आजाद ने इसका बहिष्कार किया है.
गुवाहाटी में आयोजित जेपीसी की बैठक में कांग्रेस सांसद ने भाग नहीं लिया. वह आगे भी अलग अलग राज्यों भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में आयोजित बैठकों का बहिष्कार करेंगे. मंगलवार को डॉ. मो. जावेद आजाद ने कहा कि इनके साथ-साथ जेपीसी में विपक्षी दलों के दर्जनों सदस्य भी इस बैठकों का बहिष्कार कर रहे है. डॉ. मो. जावेद आजाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो पीएम मोदी ने दबाव में आकर जेपीसी का गठन किया है. उसमें भी मनमानी और जल्दबाजी से काम कर रहे है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जेपीसी की बैठक हफ्ते में दो दिन नौ घंटे तक चलती है. इसमें आने जाने और रहने में चार दिन निकल जाता है. इससे क्षेत्र में जनता का कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेपीसी की बैठकों के दौरान ऐसे कई लोगों की गवाही दर्ज कर रहे है, जिनका वक्फ मुद्दों में कोई भूमिका ही नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार