बिहार में कल (13 नबंबर) को चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसमें से एक सीट पर गया के अंतर्गत बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में वोट खरीदने के आरोप में एक नेता को गिरफ्तार किया है. दरअसल, वो लिफाफे में पैसे डालकर लोगों के बीच पैसे बांट रहे थे. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजद नेता कोईरी बीघा गांव में लोगों के बीच घर-घर में जाकर पैसे बांट रहे था. राजद प्रत्याशी को वोट देने की लिए पैसे बांटे जा रहे थे. इसकी विरोध लोगों ने किया इसकी सूचना पुलिस को दी.
मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया, “एफएसटी की टीम को बुलाया गया है. एक व्यक्ति गोविंद यादव को 20 लिफाफे के साथ पकड़ा गया है. 200-200 रुपए के लिफाफे हैं. इनके द्वारा वोट देने के लिए पैसे बांटे जा रहे थे. यह राजद के नेता हैं. मामले में कार्रवाई हो रही है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई को और बढ़ाया जाएगा.”
सूचना मिलते ही मेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके पास से 200 रुपये के 20 लिफाफे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी गोविंद यादव के रूप में की गई है. यह बेलागंज विधानसभा अंतर्गत कोरमत्थू पंचायत का पंचायत अध्यक्ष बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि इसे रुपए बांटने को किसने कहा, और इसमें कितने लोग शामिल हैं.
राजद नेता गोविंद यादव ने बताया, “मकसूदपुर में गांव है. हम तीन लोग थे. प्रचार का समय खत्म हो गया है, मुझे नहीं पता था. वो लोग पैसा बांट रहे थे, हम सिर्फ उनके साथ थे.”