राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी भड़क गई है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके बयान को लेकर कहा कि लालू यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. हमारी पार्टी के प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी. लालू जैसे नेताओं को राजनीति करना नहीं चाहिए.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, “लालू यादव जी आजतक भलामानस, संस्कार और सभ्यता को समुंद्र में फेंकने का काम किया है. इसलिए वे ऐसा बोलते हैं. उनकी प्रवृति ही यही है. राजद जलादी संस्कृति और दंगा भड़काऊ दल है. जो व्यक्ति 140 करोड़ जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री को समुंद्र में फेंकने की बात करते हैं, ऐसे व्यक्ति को देशद्रोही की भी संज्ञा दे सकते हैं. देश की 140 करोड़ जनता इन्हें समुंद्र में फेंकेगी या रसातल में मिला देगी, ये समझ नहीं है.”
बता दें कि लालू यादव सोमवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के लिए बेलागंज गए थे, उन्होंने यहां राजद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. लालू यादव ने कहा कि मुस्लिम और हिंदू को मिलकर लोगों को उखाड़ फेंकना है. हमने बहुत पीएम और सीएम देखा है. इन लोगों को मूली गाजर की तरह उखाड़ कर फेंक देना है.