बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गया में जनसभा करने वाले है. वे करीब 9 सालों के बाद गया जिले में एंट्री करेंगे. गया के बेलागंज सीट से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद सिंह के लिए वोट मांगेंगे.
लालू यादव के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है. वहीं सभी जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर है. लालू की सभा में एंट्री को लेकर किन्नरों ने जमकर बवाल किया है.
बेलागंज विधानसभा से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं, जो राजद उम्मीदवार को चक्कर दे रही हैं. वहीं, जन सुराज ने मो. अमजद को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे ये लड़ाई त्रिकोणीय बन गई है.