सीएम नीतीश कुमार कल रविवार को इमामगंज विधानसभा से हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट की अपील की. इसी दौरान सीएम जीविका दीदी को खूब बरस पड़े. दरअसल, जनसभा के दौरान जीविका दीदियों ने अपनी मांग रख दी थी. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी को खूब फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि हम जिस काम से आए हैं करने दो उसके बाद तुम्हारा सुनेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आपलोग दीपा मांझी को भारी मतों से जिताएं, यही हम आपसे अनुरोध करने आए हैं.’ उतने में ही जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रख दी. ये सुनते ही सीएम नीतीश भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘पहले मेरा बात सुन लो तब बोलना. पहले हम काम कर लेते हैं इसके बाद तुमलोग का सुन लेंगे कि क्या जरूरत है. इसलिए चुपचाप सुनो. तुम क्या-क्या बोल रही है. तुमको याद नहीं है, हम इतना समझाए हैं. चुपचाप रहिए ज्यादा मत बोलिए.’
जीविका दीदी का चुप कराने सीएम नीतीश ने भाषण शुरू किए. इसी दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमने तो इतना सारा काम किया. 2005 में से हमलोगों ने काम किया. सीएम ने लोगों से पूछा बताइये 2005 से पहले बिहार में कौन राज करता था?
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, “उनलोगों(लालू यादव) ने कोई काम नहीं किया. पहले शाम में कोई नहीं निकलता था. हिन्दू मुस्लिम का वोट तोड़ने का काम करता था. जब काम करना शुरू किया तो हर प्रकार का कार्य किया है. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया. 2010 में भाजपा को भारी संख्या में मुस्लमान लोगों ने वोट किया था. हमने भाजपा के साथ मिलकर कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया. मंदिर के लिए काम किया.”