सीएम नीतीश कुमार आज शनिवार को तरारी में बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मुसलमानों के लिए सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया है. हमने मुसलमानों के लिए काफी काम किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए हमने काम किया है. मुसलमान समुदाय के लिए हमने काफी काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई. मदरसों के शिक्षकों को वही सैलरी दी जो सरकारी शिक्षक को दी जाती है.’
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को देखना चाहिए कि मैंने कितना काम किया है. मुसलमान विपक्ष के चक्कर में न पड़े. मुसलमानों को इधर-उधर न जाए. जब तक मैं हूं तब तक चाहे मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी की सेवा करते रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता रहा है. हम 2005 से एक-साथ काम कर रहे हैं. हमलोगों ने सूबे के विकास के लिए काफी काम किया है. हम ये रिश्ता आगे तक लेकर जाएंगे. बीच में हमसे दो बार गलती हो गई थी. उनके (राजद) साथ सरकार बनाने से गड़बडी हो गई थी. मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ. अब इधर-उधर नहीं होगा.