पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लोकसभा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निजी सचिव मोहम्मद सादिक आलम ने कनाॅट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है. 7 नवंबर को रात 2:25 बजे और सुबह 9:49 बजे सांसद के व्हाट्सएप नंबर 9958228380 पर 7357853054 नम्बर से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से धमकी दी गई है. इस नंबर पर ‘कौडी भाई’ लिखा हुआ है और व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लौरेंस विश्नोई का फोटो लगा हुआ है. शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले भी सांसद को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली थी.
इस संबंध में पूर्णिया (बिहार) में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. निजी सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार