मुंबई: टीवी शाे ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ में काम चुके मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार की रात निधन हो गया है. वे महज 35 साल के थे. उनकी अचानक मौत से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. उनके निधन की खबर सुनकर फैंस भी सदमे में हैं.
एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने दोस्त नितिन चौहान के निधन की जानकारी दी है. विभूति ने अपने इंस्टाग्राम पर नितिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रेस्ट इन पीस माय डियर, मैं हैरान हूं और मुझे बुरा लग रहा है.‘
नितिन रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ के विजेता रहे हैं. नितिन अलीगढ़ के रहने वाले थे. ‘क्राइम पेट्रोल’ से पहचान पाने के बाद नितिन ‘जिंदगी कॉम’ में भी नजर आए. उन्हें आखिरी बार वर्ष 2022 में टीवी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में देखा गया था. नितिन की मौत किस कारण से हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. नितिन ने आत्महत्या करने की चर्चाएं हैं लेकिन आधिकारिेक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. विभूति ठाकुर का पोस्ट भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है. इस बीच नितिन के पिता मुंबई पहुंच गए हैं और वे नितिन का पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार