नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.73 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर ट्रेंट लिमिटेड, बीपीसीएल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और ओएनजीसी के शेयर 3.14 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,335 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 896 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,439 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 70.11 अंक की मजबूती के साथ 79,611.90 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 400 अंक से ज्यादा की कमजोरी के साथ 79,117.37 अंक तक गिर गया. हालांकि इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने 79,807.26 अंक तक छलांग भी लगाई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 27.60 अंक की मामूली बढ़त के साथ 79,569.39 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 8.35 अंक की तेजी के साथ 24,207.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 130 अंक से ज्यादा टूट कर 24,066.65 अंक तक गिर गया. हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने शानदार रिकवरी करते हुए 75 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 24,276.15 अंक तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की. लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 1.45 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 24,200.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 836.34 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,611.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 284.70 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,199.35 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार