Terrorist Attack in Kishtwar
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने विलेज डिफेंस गार्ड के दो सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि ओहिल कुंतवाड़ा निवासी विलेज डिफेंस गार्ड कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद और नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खालिद का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद दोनों की गोलियों से भून दिया.
आतंकवादी समूह कश्मीर टाइगर्स ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर दोनों की कथित तस्वीरें साझा की हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेना और सुरक्षाबल दोनों के शव को बरामद करने के लिए इलाके में पहुंच गए हैं. साथ ही आतंकवादियों को दबोचने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ ने इस घटना के खिलाफ आज किश्तवाड़ बंद का आह्वान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार