सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ अररिया के विभिन्न घाटों पर जाकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लिया. जिले के अन्य स्थानों पर स्थानीय विधायकों ने भी घूम-घूमकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लिया. अररिया के नहर समेत परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संरक्षक अध्यक्ष अजय कुमार झा अपने समर्थकों के साथ एसडीआरएफ टीम के साथ बोट पर घूमते हुए हाथ जोड़कर छठव्रतियों का अभिवादन किया और उनके आशीर्वाद लिए.
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि छठ की महिमा अपरंपार है।यह न केवल हिन्दी पट्टी क्षेत्र में ही सिमटा है, बल्कि इसका दायरा बिहार, उत्तर प्रदेश से बाहर निकलकर देश के दूसरे राज्यों समेत विदेशों तक पहुंच गया है.
सांसद ने छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पूरी तरह प्रकृति को समर्पित है और साक्षात विद्यमान सूर्य देवता की छठ व्रती समेत श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. पर्व में न केवल उगते हुए सूर्य को पूजा जाता है, बल्कि अस्त होते सूर्य की भी आराधना की जाती है और दुनिया में भारत ही ऐसा जगह है जहां उगते और डूबते दोनों रूप में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की जाती है. उन्होंने छठ पर जिला प्रशासन और सरकार की ओर से घाटों पर किए गए इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की.
हिन्दुस्थान समाचार