विख्यात लोक संगीत गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा की एक बार फिर से तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. कल सोमवार की शाम हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. पीएम मोदी ने आज मंगलवार की सुबह को शारदा सिन्हा को फोन कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही पीएम ने उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी न हो ये आश्वासन दिलाया.
वहीं, हाजीपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दिल्ली एम्स में जाकर शारदा सिन्हा की हाल जाना. उन्होंने शोसल मीडिया एक्स पर लिखा, ”बिहार की गौरव व सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं. आज नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली.
छठ महापर्व के पावन अवसर कर शारदा सिन्हा जी की कमी महसूस हो रही है , जब बचपन से हम सब छठ के लोक गीत सुना करते थे. शारदा सिन्हा जी से मेरे और मेरे परिवार के बेहद मधुर संबंध रहें है. समय-समय पर मुझे भी उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहा है.मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शारदा सिन्हा जी को जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ प्रदान करें.”
बिहार की गौरव व सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही है। आज नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली।
छठ महापर्व के पावन अवसर कर शारदा सिन्हा जी की कमी महसूस हो रही है , जब बचपन से हम सब छठ के लोक गीत सुना करते थे। शारदा…— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2024
बता दें कि शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उनकी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मां की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई है. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है.
पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हैं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा लोक संगीत की लोकप्रिय गायिका हैं. कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1991 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2000 में शारदा सिन्हा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. 2006 में राष्ट्रीय अहिल्याबाई देवी सम्मान दिया गया था. इसके बाद 2028 में नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.