पूर्णिया: बिग बॉस 18 के मंच पर बिहार की एक और प्रतिभा ने दस्तक दी है. पूर्णिया की बेटी कशिश कपूर को सलमान खान के इस लोकप्रिय शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शामिल किया गया है. दीपावली के ठीक पहले आई इस खुशखबरी ने न केवल कशिश के परिवार को बल्कि पूरे पूर्णिया को गौरवान्वित कर दिया. मनोरंजन जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुकी कशिश ने स्प्लिट्सविला 15 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जहां उन्होंने सनी लियोनी और तनुज विरवानी द्वारा होस्ट किए गए शो में दस लाख रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया.
इतना ही नहीं, वह बिहार की मिस फैशन आइकॉन का खिताब भी जीत चुकी हैं और गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों में एंकरिंग का अनुभव रखती हैं. कशिश की शैक्षिक यात्रा पूर्णिया के प्रतिष्ठित विद्यालयों से होती हुई दिल्ली तक पहुंची, जहां उन्होंने एमआईटी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की. उनके पिता पवन कुमार सिंह एक सरकारी अधिकारी हैं और माता जुली सिंह एक वकील हैं. सोशल मीडिया पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली कशिश ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों से समर्थन की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर तक का सफर उन्होंने अकेले तय किया है, लेकिन विजय के लिए उन्हें अपने प्रशंसकों के प्यार और वोट की जरूरत होगी.
इस तरह एक छोटे शहर से निकलकर कशिश ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. अब देखना यह है कि बिग बॉस के घर में वह कैसा प्रदर्शन करती हैं और अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर कैसे खरी उतरती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार