फारबिसगंज/अररिया: फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट में 15 रुपए को लेकर महिला की नाक काटने का मामला सामने आया है. घायल महिला बुलबुल खातून तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है. खून से लथपथ महिला को स्थानीय लोगों और परिजन के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गम्भीर रूप से घायल महिला का इलाज किया जा रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान के लिए भेजा था. वह जमशेद की दुकान पर गई थी. पहले से दुकानदार का 15 रुपए बकाया था. जमशेद ने उधार रुपए मांगे नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने हमला कर नाक काट दिया.
चिकित्सक ने कहा कि नाक काटने से बहुत खून बह गया है घायल का इलाज किया जा रहा है. वही, इस संदर्भ में फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने कहा कि इस घटना जानकारी मिली है उन्होंने बताया की बुलबुल खातून का दुकानदार जमशेद के पास 15 रुपए बाकी था. इसको लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बुलबुल के नाक पर हमला कर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार