लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव के सुर बदल गए हैं. कल तक कह रहे थे कि 24 घंटों के अंदर लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर दूंगा. और आज कह रहे हैं कि लॉरेंस सलमान खान को मारे या जिसे मारना है मारे, मेरा कोई लेना-देना नहीं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरी आलोचना करने वालों से मैं डर गया हूं, तो भैया मुझे मरवा दीजिए.
वहीं, पप्पू यादव ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव आकर अपनी व्यथा कही. उन्होंने कहा, आप मारना चाहते हैं या नहीं मारना चाहते, या आप जिसको-जिसको मारें, मारिए, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा, “सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार की जिम्मेदारी है. हमारी जान की चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए. हम हर तरह की स्थिति से लड़कर यहां आए हैं. अब 58 साल का होने वाला हूं. धमकी मिलने के बाद भी वह मुंबई गया था. 3 नवंबर के बाद से 20 दिन तक झारखंड में रहेंगे. आइए और मार कर चले जाइए.”