गाजा: इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में आतंकवादी समूह हमास का इस वक्त का सबसे मजबूत मोहरा इज अल-दीन कसाब मारा गया. आईडीएफ को यह सफलता खान यूनिस में मिली.
🔴ELIMINATED: Izz al-Din Kassab, Head of National Relations in Hamas’ Political Bureau
Kassab was a member of Hamas' political bureau and was responsible for national relations within the organization, overseeing the coordination and connection between Hamas and other terrorist… pic.twitter.com/yITeHUE5s2
— Israel Defense Forces (@IDF) November 1, 2024
आईडीएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार को इज अल-दीन कसाब के फोटो के साथ इस हमले का संक्षिप्त विवरण जारी किया. आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में कसाब मारा गया. वह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था. संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों के लिए जिम्मेदार था. कसाम गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय करता था. इसके अतिरिक्त कसाब गाजा में अन्य गुटों के साथ संगठन के रणनीतिक और सामरिक संबंधों के लिए जिम्मेदार था. उसके पास इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने की जिम्मेदारी थी.
हिन्दुस्थान समाचार