पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी दी गई. फ्लाइट के अटेंडेंट को वॉशरूम में टिशू पेपर मिला, जिसमें लिखा था- ‘बम टू आवर हैप्पी दीपावली’. इसके बाद होस्टेस ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. हालांकि इस दौरान यात्री विमान में सवार नहीं हुए थे.
धमकी की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ की टीम पहुंची. डॉग और बम स्क्वॉड के जरिए जांच कराया गया. साथ ही एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी पहुंकर जांच की. लगातार 4 घंटे तक जांच होने के बाद कहीं कुछ नहीं मिला. इसके बाद रात 1:30 बजे फ्लाइट बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी.