फारबिसगंज/अररिया: अररिया के नरपतगंज में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मामले की जांच शुरू की गयी और केस दर्ज किया गया है. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 की यह घटना है. जहां दिवाली के दिन भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. वही, दोनों पक्षों से महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
घटना के बाद जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया घायल में दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड नंबर 9 के निवासी दीपनारायण यादव पिता स्वर्गीय दुखी यादव , बेचनी देवी पति दीप नारायण यादव , चंदन यादव पिता उपेंद्र यादव ,तारिया देवी पति उपेंद्र यादव सहित अन्य बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, दीप नारायण यादव व तारिणी यादव के बीच बसोबास के 11 डिसमिल भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. वही, इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार