मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के तीन टैंकर डिरेल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा कल यानी 31 अक्तूबर का है. इस घटना में किसी की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि टैंकर खाली थे इसलिए हादसा टल गया. हादसा के बाद से परिचालन बाधित रही. कई ट्रेनों के रूट बदले गए.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन को ट्रैक पर वापस लाया गया.
आपको बता दें कि नारायणपुर अनंत स्टेशन पर ट्रेनों से लोडिंग और अनलोडिंग की जाती है. तभी शेंटरिंग के दौरान मालगाड़ी की तीन बोगी डिरेल हो गई.