पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. अमजद 1531 नाम से व्हाट्सएप कॉल के जरिए से धमकी दी है. गिरिराज सिंह ने इसकी जानकारी डीजीपी को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरिराज सिंह के करीबी ने बताया, “सोमवार की रात सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गयी है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है.”
बता दें कि इससे पहले भी सितंबर महीने में गिरिराज सिंह को वाट्सएप कॉल से ही हत्या की धमकी दी गयी थी. बाद में जानकारी मिली कि ये कॉल पाकिस्तान से किया गया था.धमकी देने वाला ने कहा था, ‘तुम दोनों का बुरा हश्र होने वाला है. अंजम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ’.