बिहार के नवादा में एक और घर वापसी का मामला सामने आया है. जहां 12-15 ईसाई परिवारों ने सनातन धर्म अपना लिया है. बताया जा रहा है कि बहला फुसलाकर हिंदू से ईसाई बना दिया गया था.
सनातन में वापसी करने के बाद लोगों ने बताया कि पहले वे हिन्दू ही थे, लेकिन फिर कुछ सालों पहले वो ईसाई मिशनरियों ने उन्हें अच्छे जीवन, अच्छी शिक्षा का लालच दिया और ईसाई बना दिया. हालांकि, जल्द ही ईसाईयों के द्वारा दिखाया गया छलावा खत्म हो गया था. इसके बाद लोगों ने हिंदू संगठन से संपर्क साधा और घर वापसी की इच्छा जताई. इसके बाद विधि-विधान के साथ घर वापसी संपन्न कराई गई.
बता दें कि हाल ही में नवादा में 7 ईसाई परिवारों ने फिर से सनातन में घर वापसी कर ली थी. इन लोगों को भी गांव में ईसाई मशीनरी ने लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया था.