Akhnoor Terrorists Attack
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के कैरी बटल इलाके में चल रही मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है. पहले खबर आई कि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है, नए अपडेट में जानकारी मिली है कि सोमवार से चल रही मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है, जिनका शव बरामद किया जा चुका है. सुत्रों ने बताया कि जो विस्फोटक जाल आतंकियों ने बिछाया है, उससे बचते हुए सुरक्षाबल सावधानी से आगें बढ़ रहे हैं.
साेमवार सुबह करीब सात बजे तीन आतंकवादियों ने सेना की एक एंबुलेस पर हमला किया. अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की. वहीं जम्मू एसएसपी ने कहा कि खबर है कि तीन आतंकवादी जम्मू जिले के अखनूर के अस्सान मंदिर के पास देखे गए. उन्होंने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की.
बताया गया कि अखनूर की नियंत्रण रेखा के साथ सटे बट्टल के खोड इलाके में स्थित शिव आसन मंदिर में सोमवार सुबह सवा सात बजे के करीब तीन आतंकवादियों को देखा गया, जो सेना की वर्दी में थे. तीनों हथियारों से लैस थे. आंतकवादियों ने पहले मंदिर में ट्यूशन पढ़ने आए तीन छात्रों को बंदी बना लिया, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. इन तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे एक मास्टर ने भी देखा. उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था. जब उसने आतंकियों को देखा तो वह वापस चला गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग्स से धमकी मिलने पर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री सचिवालय, जल्द शुरू होगी जांच