पूर्णिया के सांसद को पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. वहीं, पप्पू यादव ने बिहार सरकार से भी सुरक्षा की मांग की है. इसके बाद से मुख्यमंत्री सचिवालय एक्शन में आ गया है. सचिवालय की ओर से इसकी जांच करने की बात कही है.
बता दें कि ये मामला बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से शुरू हुआ था. जब पप्पू यादव ने सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “जेल में बैठा एक अपराधी सरकार को चुनौती दे रहा है और लोगों की हत्या कर रहा है और हर कोई मूकदर्शक बना हुआ है. बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या में शामिल था और अब वह एक उद्योगपति सह राजनेता की हत्या में शामिल है. अगर कानून इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”