Joe Biden Celebrate Diwali
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में सुख-समृद्धि-सम्पन्नता के प्रतीक और खुशियों के त्योहार दीपोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के आखिर में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. लोग हैप्पी दिवाली कहते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए.
हालांकि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन अभियान संबंधी दायित्वों के कारण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन इस कार्यक्रम में आना चाहती थीं लेकिन वह विस्कॉन्सिन की यात्रा पर हैं और कमला हैरिस भी चुनावी कैंपेन कर रही हैं. उन्होंने कहा कमला हैरिस को साथी के रूप में चुनने की कई वजहें हैं. वह स्मार्ट हैं और भरोसेमंद हैं.
Tune in as I deliver remarks at a White House celebration of Diwali. https://t.co/72AJ9Fw0lO
— President Biden (@POTUS) October 28, 2024
बिडेन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में दीया जलाया और दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय को अमेरिकी लोकतंत्र में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बाइडेन ने कहा कि ये सच है कि अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय द्वारा समृद्ध किया गया है. ये वो समुदाय है जो देश में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और सबसे ज्यादा सक्रिय है.
बता दें कि साल 2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की शुरुआत की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली के प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए. साल 2009 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी. वो व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद साल 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया.
साल 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. वो व्हाइट हाउस अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी थी. पराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस साल 2023 में अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी आयोजित की थी.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024: क्यों मनाते हैं धनतेरस? क्या है इसके पौराणिक मान्यताएं?