अररिया भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आगमी बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हेतु आयोजित बैठक में शामिल होकर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का भरोसा दिया.
सांसद ने बैठक में मौजूद कोशी सीमांचल के सभी एनडीए नेताओं से बात कर अपने बिहार में तुष्टिकरण राजनीति करने वाले नेताओं के खिलाफ गोलबंद होने का आग्रह किया. सांसद ने अपने जिला अररिया के भी एनडीए नेताओं से मिलकर मजबूती से इस चुनाव में एकजुट कर आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ अररियावासियों को नया अररिया बनाकर सौंपने में उनका सहयोग मांगा. सांसद ने कहा कि हम समूचे बिहार में चल रही गंदी राजनीति को जड़ से मिटाने हेतु साथ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. बिहार को जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार पर पूर्ण विश्वास है हम निश्चित ही विजय को प्राप्त करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार