कटिहार: आगामी छठ महापर्व के अवसर पर एनएफ रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष तैयारी की है. कटिहार रेलमंडल ने कटिहार-मनिहारी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. इसके अलावा, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और कामाख्या के बीच भी विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है, जो भाया कटिहार होकर गुजरेगी.
कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का परिचालन विभिन्न रूटों में किया जा रहा है. इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिनमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, इकोनामी, और स्लीपर बोगी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि कटिहार-मनिहारी के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक दिन 25 ट्रिप अप-डाउन में चलेगी. इसमें कुल 8 बोगी लगाई गई हैं, जो कटिहार से रात्रि 20:30 बजे खुलकर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए मनिहारी 21:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन मनिहारी से सुबह 5:00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 6:00 बजे कटिहार पहुंचेगी.
इसके अलावा, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और कामाख्या के बीच चलने वाली ट्रेन 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से परिचालित होकर कामाख्या तक जाएगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को कामाख्या से खुलकर कटरा के लिए निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए परिचालित होगी.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशनों पर जाकर ट्रेनों की समय सारणी और उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करें. इसके साथ ही, रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किया है और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है. यात्री इन परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशनों पर जा सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार