पूर्णिया सासंद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद सांसद ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इस धमकी की जानकारी दी है. पप्पू यादव ने मंत्रालय से अपनी सुरक्षा के लिए ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी की मांग की है.
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘अभी मुझे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा है. यदि सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है.’ उन्होंने आगे लिखा कि मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने सरकार से हर जिले में अपने लिए पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा की भी मांग की है.
आपको बता दें कि पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद सांसद ने डीजीपी से इसकी शिकायत की. साथ ही पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी.