पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को हत्या की धमकी मिलने से बिहार में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) सहित दो-दो गैंगस्टर ने दी है. धमकी मिलने के तुरंत बाद ही पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की. साथ ही पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी गई है.
शिकायत में पप्पू यादव यादव ने कहा, “लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इस बाबत मैंने बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. लिहाजा सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है.”
मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव को वाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट ( 9399508089) के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी गई है. वाट्सएप पर धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सलमान खान से फोर पर बातचीत की थी. साथ ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ‘बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला. मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं.’