पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार असम व इसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का प्रभाव बना हुआ है. इनके कारण पूर्वी व दक्षिणी भागों में हल्की वर्षा की संभावना है. पूर्वी व उत्तर पूर्वी हवा पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती रहेगी. मौसम में ठंडापन बना रहेगा. ग्रामीण व नदी वाले इलाकों में अन्य जगहों की तुलना में अधिक ठंड लोगों को महसूस होगा.
दीपावली तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. बादलों की आवाजाही बने होने के साथ प्रदेश में कहीं छिटपुट वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी का प्रभाव बना रहेगा. उत्तर बिहार की तुलना में पटना सहित दक्षिणी भागों का मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत लखीसराय, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, शेखपूरा, बेगूसराय, किशनगंज समेत अन्य जिलों में वर्षा दर्ज की गई. राजधानी में में 7.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जबकि, सदर मुंगेर में सर्वाधिक वर्षा 84.0 मिमी दर्ज हुई, वहीं, भागलपुर के कोलगांव में 40.8 मिमी, मुंगेर में 37.0 मिमी, नौबतपुर में 32.0 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 24.2 मिमी व खगड़िया में 23.0 मिमी वर्ष दर्ज की गई.
हिन्दुस्थान समाचार