बिहार में जेई के साथ मारपीट करने के मामले में जन सुराज पार्टी नेता राज किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. छताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. नेता पर बिजली विभाग के कर्मी और स्मार्ट बिजली मीटर लगाने आए जेई के साथ दबंगई करने का आरोप है.
बता दें कि बिजली विभाग के जेई और उनकी टीम मीटर खराब होने के कारण जन सुराज पार्टी नेता राज किशोर चौधरी के घर नया मीटर लगाने गए थे. वहीं नेता और जेई के बीच बहस हो गई घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राजकिशोर चौधरी बातचीत करते-करते जेई को धकेल कर एक कमरे में बंद करते नजर आ रहे हैं.