पटना: पिछले एक सप्ताह से दिल्ली एम्स में भर्ती पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. शनिवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. उसके बाद वह खुद बीमार हो गई हैं.
पिछले एक सप्ताह से उनको खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही थी, जिसके बाद उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के मुताबिक आज सुबह उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई. हालांकि, अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
बिहार के सुपौल जिले के हुलास में जन्मी शारदा सिन्हा लोकगीत और शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका हैं. शारदा सिन्हा मुख्य तौर पर मैथिली और भोजपुरी गीतों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ गाए हैं, जो बेहद लोकप्रिय हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार